मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल कार्यक्रमों की रूपरेखा की तैयार

almora property
almora property

देहरादून। विन्टरलाईन कार्निवाल की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल आयोजन समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्था की जा रही है। मसूरी में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक, पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ही 27 से 29 दिसम्बर तक फूड फेस्टिवल आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड के पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, मोटर बाईक रेली, कबड्डी, मैराथन आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मसूरी विन्टरलाईन कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर सांस्कृतिक झांकिया आयोजित की जाएंगी जिनमें स्थानीय पारम्परिक गीतों के साथ ही छोलिया नृत्य आयोजित होंगे तथा 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2022 तक आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में साहसिक खेल, खेल विधाएं, संगीमय संध्या, फूड फेस्टिवल, साईकिलिंग, माउन्टेन बाईक रैली, स्टार गैजिंग, बर्ड वाचिंग, योगा, पुस्तक प्रदर्शनी, फोटो प्रदर्शनी, गोष्ठियां आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is