होंडा इंडिया ने फरवरी 2022 में बेची 9,324 कारें

नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रिम विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने फरवरी 2022 में देश में 7,187 कारें बेचीं और कुल 2,337 इकाइयों का निर्यात किया है। पिछले वर्ष इसी माह कंपनी ने घरेलू स्तर पर 9,324 वाहनों को बेचते हुए, कारों की 987 इकाइयों का निर्यात किया था।
एचसीआईएल के विपणन और बिक्री निदेशक युइची मुराता ने कंपनी के प्रदर्शन पर कहा हम कोविड19 स्थिति दूर होने के बीच खरीदारों की रुचि में वृद्धि देख रहे हैं। बाजार खुल रहे हैं और यह उद्योग के लिए अच्छा है। आपूर्ति की ओर देखें तो फरवरी 2022 सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण विनिर्माण और उपलब्धता पर प्रभाव पड़ा है। हम आशा करते है कि आगे स्थिति सुधरेगी और हम मांग को शीघ्रता से पूरा कर सकें।
भारत में एचसीआईएल कारों की एक अग्रिम विनिर्माता है। कंपनी ने यहां कारोबार की शुरुआत 1995 में की थी। वर्तमान में कंपनी ग्राहकों को कारों के होंडा की जैज, एमेज, डब्ल्यूआर-वी और सिटी के मॉडल बेचती है।


शेयर करें