होली पर तीन दुकानों में लगी आग

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

पौड़ी। होली समाप्त होने के बाद बुधवार की देर शाम को पौड़ी बस स्टेशन में 3 दुकानों में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा समान खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर पुलिस को दी। जिस पर फायर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही फायर टेंडर के साथ टीम को बस स्टेशन की दुकानों पर लगी आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि दुकानें बंद थीं। जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बताया कि आग लगने से तीन दुकानें चपेट में आ गई। जिसमें डेनटिस्ट, नाई व फल विक्रेता की दुकानें शामिल हैं। बताया कि नाई शमीम, फलविक्रेता रनजीत व डेनटिस्ट धर्मसिंह की दुकानों में आग लग गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is