पटाखे जलाने से घर में लगी आग, दहेज का सामान जल कर राख, कार्रवाई की मांग

[smartslider3 slider='2']

रुड़की।  मंगलौर निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि परिवार के लोगों के पटाखे जलाने से घर में आग लग गई। इससे दहेज का सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने एसपी देहात और डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी मोहम्मद सईद ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके परिवार के ही लोग छत पर पटाखे फोड़ रहे थे। उन्हें यह बात कहते हुए पटाखे चलाने से मना किया कि घर में लड़की को देने के लिए दहेज का सामान रखा है। इसके बावजूद लोगों ने पटाखे फोड़ते रहे। कुछ देर बाद पटाखों से घर में रखे सामान में आग लग गई। जिससे शादी में देने वाला कपड़ा, स्कूटर जल कर राख हो गया। पड़ोसियों ने बाल्टियों से पानी छिड़क कर आग बुझाई। लेकिन तब तक सामान जल चुका था। पीड़ित का कहना है कि घटना की तहरीर कस्बा चौकी पुलिस को भी दी गई थी।

शेयर करें
Please Share this page as it is