सोलन में श्री गुरू नानक देव के 552वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन


नगर कीर्तन में जगह-जगह लगाया भंडारा
आरएनएस ब्यूरो सोलन।
गुरू नानक देव जी के 552 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर सोलन में गुरुद्वारा सिंह सभा अप्पर बाजार से शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर गंज बाजार, चौक बाजार,सर्कुलर रोड स्थित नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब पुराने डीसी ऑफिस से होते हुए गुरुद्वारा अप्पर बाजार में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में स्थानीय रागियों ने शबद कीर्तन गायन कर नगर कीर्तन में भाग लिया। इस अवसर पर शहर में जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते गत दो वर्षो से नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया गया था। लेकिन इस बार सूक्षम रूप से इस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है।
गुरुद्वारा सिंह सभा अप्पर बाजार के प्रधान हरविंदर सिंह आहूजा ने श्री गुरू नानक देव जी का 552 वे प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने लोगों को आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश लोगों को दिया। जिसे हम सबको मिलजुलकर निभाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में नगर कीर्तन को सूक्ष्म रूप दिया गया है।
