गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान

almora property
almora property

पौड़ी। शहर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन विभिन्न मोहल्लों में गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। अब शहर के वार्ड न.3 के तहत आने वाले च्वींचा गांव में गुलदार का आंतक बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। गुरुवार को अवकाश के बावजूद ग्रामीणों ने डीएम से उनके आवास में जाकर मुलाकात करते हुए ग्रामीणों को गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई। डीएम से मुलाकात के दौरान च्वींचा गांव के ग्रामीण मंजीत रावत, सुनील कुमार आदि ने बताया कि इन दिनों गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। शाम ढलते ही गुलदार गांव में धमक रहा है। बताया कि बुधवार की देर शाम को गुलदार गांव में आ धमका और मंजीत रावत के परिवार के सदस्यों पर झपटा मारा हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। बताया कि गुलदार के आतंक की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि गुलदार शाम ढलते ही गांव में कई बार दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीण भयभीत है। बताया कि गुलदार कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने डीएम से ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई। वहीं, डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने डीएफओ गढ़वाल को क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए पिंजरा लगाए जाने के निर्देश दिए।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is