नैनबाग में तीन दिवसीय शरदोत्सव पांच नवंबर से

almora property
almora property

नई टिहरी। नैनबाग में तीन दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव आगामी पांच नवंबर से शुरू होगा। शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से शिविर में भी आयोजित किया जाएगा। 34 वें नैनबाग शरदोत्सव की तैयारियों को लेकर सांस्कृतिक मंच नैनबाग व जनजाति विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में नैनबाग में बैठक हुई। बैठक में शरदोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार शरदोत्सव में बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें लोगों की समस्यओं के समाधान के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शरदोत्सव में सांस्कृतिक टीम द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी जाऐगी, साथ ही लकी ड्रा सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। शरादोत्सव को सफल बनने को लेकर समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक में समिति सचिव प्रदीप कवि, संयोजक दिनेश कैन्तुरा, उपाध्यक्ष गंभीर रावत, कोषाध्यक्ष बचन सिंह रावत, दर्शन लाल नौटियाल, व्यापार मंडलध्यक्ष दिनेश तोमर ,विक्रम चौहान, जेष्ट उप प्रमुख सरदार सिंह, प्रधान प्रवीन चौहान, गंभीर सिंह, जोत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is