चेकिंग अभियान चला किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

almora property
almora property

पौड़ी। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए है। गुरुवार को सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने श्रीनगर रोड व टेका रोड पर वाहन चैकिग अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही गाड़ी चलाने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों द्वारा यात्रा न करने व चोपहिया वाहनों की मेडिकल किट चैक की गई। इस दौरान सीओ द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए जागरूक किया गया।

शेयर करें
Please Share this page as it is