घर से गाड़ी उठाकर ले जाने में छह पर केस दर्ज

रुडकी। महिला से मारपीट करने के बाद घर में खड़ा अशोक लीलैंड का चौपहिया वाहन जबरन ले जाने के मामले में पुलिस ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला के पति के प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने केस पंजीकृत करने के आदेश पारित किए थे। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। लक्सर की रायसी चौकी के दरगाहपुर निवासी अशोक पुत्र चंद्रपाल के अधिवक्ता शिवकुमार गुप्ता, मौहम्म्द नाहिद खान ने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि 19 फरवरी 2021 को वे हरिद्वार गए थे। शाम के समय छह लोग, जिनमें से दो ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी से घर के भीतर खड़ी अशोक लीलैंड की चौपहिया गाड़ी की चाबी मांगने लगे। पत्नी ने चाबी की जानकारी न होने की बात कही, तो आरोपियों ने उसकी पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में वह घायल हो गई। इसके बाद वे बिना चाबी के गाड़ी को किसी तरह स्टार्ट करके अपने साथ ले गए। वापस लौटने पर अशोक पत्नी के साथ रायसी चौकी पहुंचा, पर पुलिस ने तहरीर नहीं ली। लक्सर कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई। सुनवाई के बाद न्यायालय ने केस दर्ज करने के आदेश पारित किए थे। आदेश पर पुलिस ने छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की विवेचना कराई जा रही है। विवेचना में जो साक्ष्य सामने आएंगे, उन्हीं के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें