गोकशी के आरोपी को भगाने के आरोप में दो पर मुकदमा

रुड़की। पुलिस ने गोकशी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश के दौरान दो महिलाओं पर आरोपी को भगाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही तीन लोग मौके से फरार हो गए थे। एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। जिस पर महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए आरोपी को छत के रास्ते भगा दिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को नामजद करते हुए अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने की आरोपी नाजनीन व गुलफसां निवासी सिकंदरपुर के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।


शेयर करें