गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने पर किसान नाराज

रुड़की(आरएनएस)।  भारतीय किसान यूनियन रोड ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई है। सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। डीएम ने 19 अक्तूबर को किसानों और संबंधित अधिकारियों के बीच वार्ता का आयोजन कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोड के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सोलानी नदी का पुल पिछले कई माह से क्षतिग्रस्त है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द गन्ने के बकाया भुगतान करने, सीपीयू द्वारा की जा रही कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने, दाखिल खारिज के लिए समय सीमा निर्धारित करने, बिजली विभाग द्वारा पांच, दस हजार के बकाया बिलों पर कनेक्शन ना काटने, बेहड़ी राजपूतान में अंडरपास का निर्माण कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे स्मार्ट मीटर पर तुरंत रोक लगाने, किसानों के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने और गन्ने के दाम पांच सौ रुपए करने की मांग की है। इस पर डीएम हरिद्वार ने 19 अक्तूबर को रुड़की में किसानों और संबंधित अधिकारियों के बीच वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुशवा, प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा, जिला अध्यक्ष नाजिम अली, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, इकबाल प्रधान,कारी शहजाद, इरशाद प्रधान,जावेद, विकास शर्मा, राजवीर चैयरमेन, शैय्याद अली, अनिश आदि मौजूद रहें।