थाना बुग्गावाला पुलिस ने किया डम्पर चोरी मामले का खुलासा

almora property
almora property

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया डम्पर किया बरामद

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने डम्पर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर डम्पर बरामद किया है। पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर ने बताया कि सहारनुपर निवासी इकरम ज्योत सिंह ने 11 दिसम्बर को अमानतगढ़ से उनका डम्पर चोरी कर लिए जाने के बाद संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने डम्पर में लगाया गया जीपीएस सिस्टम ब्लॉक करने के साथ फास्ट टैग हटा दिया था। चोरों की गिरफ्तारी व डम्पर की बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीमों ने जांच पड़ताल करते हुए पुलिस चौकी अमानतगढ से चमारीखेडा टोल प्लाजा, दौराला मेरठ होते हुए पैरीफेरियल एक्सप्रेस वे पलवल हरियाणा तक लगभग 160 टोल बैरियर व स्थानीय सीसीटीबी कैमरों को चेक किया। जांच पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने करीब 36 घंटे के भीतर नूहं होडल रोड थाना सदर नूहं हरियाणा से डम्पर को बरामद करते हुए चोरी में शामिल इमरान पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मौहम्मद नगर थाना नगीना जिला नूहं मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि डम्पर चोरी में बिसरू नूहं थाना पुनहाना हरियाणा निवासी आरिफ पुत्र मौज खां व इरफान पुत्र खुर्शीद भी उसके साथ शामिल थे। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय शाह, अमानतगढ़ चौकी प्रभारी एसआई सतेन्द्र बुटोला, हेडकांस्टेबल अरविन्द भट्ट, कुलबीर सिंह रावत व कांस्टेबल भागचन्द शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is