गाड़ियों को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)।  विगत तेरह अप्रैल को एक के बाद चार वाहनों को टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। सलीम बगे पुत्र गुलाम बेग निवासी लाइन जीवनगढ़ ने इस मामले में तहरीर दी है। बताया कि वह अपनी पत्नी नवाल अंजुम के साथ अपनी कार से देहरादून की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक कार देहरादून से सेलाकुई की तरफ से आ रही थी। उक्त कार चालक कार को विपरीत दिशा में लाया और उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी पत्नी को काफी चोंटे आई। बताया कि उनकी कार को टक्कर मारने के बाद कार ने एक अन्य कार को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर उससे एक और कार और फिर स्कूटी को टक्कर मारी। बताया कि इस दौरान तीन कार और एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि कार चालक नशे मे था और पकड़े जाने के डर से वहां से फरार हो गया। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि तहरीर के बाद कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक की तलाश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!