ऑनर किलिंग: दलित युवक से विवाह करने पर पिता ने बेटी की बेरहमी से की हत्या, सिर काटकर उतारा मौत के घाट

चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। आरोप है कि एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने एक दलित युवक से प्रेम विवाह कर लिया था।

घटना चित्तूर की बालाजीनगर कॉलोनी की है, जहां रहने वाले शौकत अली और मुमताज की बेटी यास्मीन भानु, जो एमबीए पास थी, ने बी.टेक कर चुके साईं तेजा से प्रेम विवाह कर लिया था। साईं तेजा अनुसूचित जाति समुदाय से हैं। कॉलेज के दिनों में शुरू हुआ यह रिश्ता 9 फरवरी 2025 को नेल्लोर में विवाह के रूप में परिणत हुआ।

परिजनों की नाराजगी और संभावित खतरे को देखते हुए यास्मीन और साईं तेजा ने 13 फरवरी को तिरुपति डीएसपी से सुरक्षा की मांग भी की थी। पुलिस ने दोनों परिवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाकर स्पष्ट कर दिया था कि चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए।

विवाह के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के दिनों में यास्मीन के परिजन उसे बार-बार घर आने के लिए दबाव बनाने लगे। पिता की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर रविवार को यास्मीन को भाई की कार में बैठाकर घर भेजा गया।

जब साईं तेजा ने यास्मीन से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर वह सीधे चित्तूर स्थित ससुराल पहुंचा, जहां परिजनों ने पहले यास्मीन की घर में मौजूदगी से इनकार किया, फिर कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची टीम को यास्मीन का शव मिला, जिसकी हालत देख मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का प्रतीत हुआ। शुरुआती जांच में यह ऑनर किलिंग का मामला माना जा रहा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है। चित्तूर के प्रभारी डीएसपी प्रभाकर के नेतृत्व में जांच जारी है। फिलहाल आरोपी पिता शौकत अली और उसका भांजा लालू फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

error: Share this page as it is...!!!!