फीस माफी को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शहर के 9 चौराहों पर दिया धरना

प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस माफी और स्कूलों को वित्तीय सहायता देने की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हल्द्वानी के 9 अलग-अलग चौराहों पर धरना दिया। पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में चल रहे धरना-प्रदर्शन के तहत रविवार को अबू तस्लीम बुद्ध पार्क में क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान उन्होंने चौराहे पर भी धरना दिया। पार्षद रोहित कुमार सिंधी चौराहा, पार्षद गुड्डू वारसी मंगल पड़ाव आंबेडकर पार्क, तौफीक अहमद कालाढूंगी चौराहा, पार्षद महेश चंद्र स्टेडियम चौराहा, शशि वर्मा नगर निगम चौराहा, रूमी वारसी और राजेंद्र जीना तिकोनिया चौराहा, गुरप्रीत प्रिंस जजी चौराहा और पार्षद धर्मवीर कुमार डेविड सौरभ होटल चौराहे पर धरने में बैठे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करेगी, तब तक वे अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *