फर्जी रसीद से बिजली का बिल समायोजन करने की शिकायत

रुडकी(आरएनएस)। ऊर्जा निगम के पुहाना सब डिवीजन में तैनात टीजी प्रथम ने फर्जी रसीद के माध्यम से लाखों रुपये की चपत लगाने को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सब डिवीजन में तैनात टीजी राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 26 सितंबर को बिंदूखडक़ गांव निवासी एक ग्रामीण ने भगवानपुर सब डिवीजन में कार्यालय में पत्र दिया कि उन्होंने 20 सितंबर को जो रुपये जमा किए थे, उनका समायोजन बिल में नहीं किया गया। उपभोक्ता ने 20 सितंबर की रसीद भी पेश की थी। जांच में पता चला कि उस नंबर की कोई रसीद नहीं काटी गई और निगम से ऐसी कोई रसीद जारी नहीं की गई। यह रसीद फर्जी पाई गई। लिपिक राजेश कुमार ने फर्जी रसीद से बिल का समायोजन कराने के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक मनोज ममगई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


शेयर करें