धोखाधड़ी: फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट की रजिस्ट्री कर 27 लाख हड़पे

देहरादून। फर्जी दस्तावेजों से जालसाजों ने प्लॉट की रजिस्ट्री कर 27 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित रजिस्ट्री लेकर प्लॉट की बाउंड्री वॉल कराने लगे तो पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि विरेंद्र सिंह निवासी विंग सात प्रेमनगर की तहरीर पर अजय कुमार निवासी गोहना जौली सोनीपत हरियाणा, संजीव गुप्ता निवासी अज्ञात, ऋषि चौहान निवासी लक्ष्य विहार कौलागढ़, अनिल उर्फ पहलवान निवासी प्रेमनगर, चंदन व अन्य अज्ञात के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया गया है। विरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका ठाकुरपुर रोड पर प्लॉट व दुकान है। बीते 24 सितंबर को उनके पास कुछ लोग आए। बताया कि उनके प्लॉट के बगल का प्लॉट बिकाऊ है। पीड़ित ने खरीदने की बात की। आरोप है कि फर्जीवाड़े से आरोपियों ने रजिस्ट्री कर दी और 27 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता लगा। तब से आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केस की जांच कर रही है।


शेयर करें