दो दिसंबर को रिलीज होगी गढ़वाली फिल्म मेरू गौं

देहरादून। गंगोत्री फिल्मस की गढ़वाली फिल्म मेरू गौं दो दिसंबर को रिलीज हो जाएगी। फिल्म पहाड़ से पलायन, राजधानी, परिसीमन आदि मुद्दों पर केंद्रित है। देहरादून में मंगलवार को तिब्बती मार्केट के समीप हुई प्रेसवार्ता में निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि फिल्म के जरिए पहाड़ की समस्याओं को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। गीत लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और जितेंद्र पंवार ने गाए हैं, जबकि संगीत संजय कुमोला ने दिया है। बताया कि फिल्म की शूटिंग गढ़वाल के कई गांवों में की गई है, जो 35 दिन में पूरी हुई। वरिष्ठ अभिनेता मदन डुकलान ने बताया कि फिल्म उत्तराखंड सिनेमा को दोबारा जीवित करने की कोशिश भी है। उन्होंने बताया कि फिल्म देहरादून में राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी सिनेमाघर में दिखाई जाएगी। इसमें रमेश रावत, सुमन गौड़, गोकुल पंवार, अजय बिष्ट, गीता उनियाल, विकास उनियाल आदि ने अभिनय किया है।


शेयर करें