फरार आठ कैदियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, 4गिरफ्तार

रुडकी ,22 सितंबर (आरएनएस)। अस्थाई जेल की बैरक तोडक़र फरार आठ कैदियों की तलाश को पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश दी। हाईवे से लेकर संपर्क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी कर कैदियों के परिजनों से भी की गई। रोशनाबाद की अस्थाई जेल की बैरक तोडक़र मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आठ कैदी फरार हो गए। इसमें निशांत वर्मा उर्फ सुनार और सागर चौहान निवासी सैनिक कॉलोनी चावमंडी रुडक़ी, विपुल उर्फ छोटा निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली मंगलौर भी शमिल थे। बंदियों के फरार होने के बाद पूरे देहात क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई। कैदियों के परिजनों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हाईवे से लेकर संपर्क मार्ग से जाने वाले वाहनों की तलाश की गई। सीमा पर काली नदी, नारसन और बिजनौर बार्डर तक बिना तलाशी के वाहनों को जाने नहीं दिया जा रहा है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि रोशनाबाद की अस्थाई जेल की बैरक का गेट तोडक़र आठ बंदी फरार हुए थे। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है। बाकियों की तलाश जारी है।


शेयर करें