डंपर अनियंत्रित होकर खड़े वाहन से टकराया, एक की मौत, एक घायल

नैनीताल। रानीखेत-खैरना मोटर मार्ग स्थित भुजान के समीप पातली में शनिवार देर शाम एक डंपर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े डंपर से टकरा गया। हादसे में डंपर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी खैरना ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं दोनों के क्षतिग्रस्त होने से यातायात रात एक बजे तक बाधित रहा। जानकारी के अनुसार चालक मोहित खनायत निवासी भुजान डंपर यूके04सीबी-2307 लेकर मल्ला पातली से खैरना जा रहा था। इस बीच डंपर पातली में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े एक अन्य डंपर संख्या यूके04सीबी-2080 से टकरा गया। हादसे में चालक मोहित और उसमें सवार नीरज नेगी (26) पुत्र बची सिंह नेगी मल्ला पातली गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मशक्कत से वाहन में फंसे दोनों युवकों को बमुश्किल बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को सीएचसी खैरना भेजा। जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक मोहित की स्थिति गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पट्टी पटवारी गिरीश कुमार, वीएन आर्य, केएस कनवाल प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। इस दौरान मार्ग पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद रात एक बजे बाद यातायात सुचारू किया जा सका।


Exit mobile version