यूकॉस्ट में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आईआईटी रूड़की से गणित और साइंटिफिक कंप्यूटिंग विभाग की संयुक्त संकाय की प्रमुख डॉ मिल्ली पंत ने बतौर मुख्य वक्ता गणित का इतिहास और वर्तमान रुझान विषय पर अपनी बात रखी। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद् छात्रों के लिए गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय को अधिक सुलभ और आकर्षक बनाने की और अग्रसर है। जिसके तहत लैब ऑन व्हील्स और स्टेम लैब्स द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। सलाहकार साइंस सिटी जीएस रौतेला ने श्रीनिवास रामानुजन और डॉ शकुंतला देवी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के कार्य पर बात की। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा, वैज्ञानिक अधिकारी जागृति उनियाल आदि मौजूद रहे।