02/09/2021
भूस्खलन का मुआयना करने गए डीएम और एसडीएम ने भागकर बचाई जान
नैनीताल। आजकल पहाड़ों में भूस्खलन से तबाही मची है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जब डीएम और एसडीएम भूस्खलन स्थल का मौका मुआयना पहुंचे थे तो उन्हीं के ऊपर मलबा गिरने लगा, किसी तरह से वो जान बचाकर भागे। मामला नैनीताल जिले का है जहाँ ठंडी सड़क पर एक स्लाइड जोन बन गया है जिसका बुधवार कोनिरीक्षण करने जब डीएम धीराज गर्ब्याल और एसडीएम प्रतीक जैन पहुंचे तो अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। ऐसे में भूस्खलन जोन से उन्होंने भागकर जान बचाई और बाल बाल बच गए। नैनीताल भूस्खलन के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील है, यहाँ 1880 में एक खतरनाक भूस्खलन हुआ था जिसमे 151 लोगों की मौत हो गई थी।