गृह मंत्री शाह ने किया आंबेडकर का अपमान : बेहड़
रुद्रपुर(आरएनएस)। विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। बेहड़ ने चेतावनी दी कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा। सोमवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की। इसमें आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इस बार भाजपा ने सारी हदें पार कर दी हैं। विपक्ष की आंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह भाजपा को रास नहीं आई। गृह मंत्री शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान कर संघ और भाजपा की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी है। दुख की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी है। काग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। लेकिन मोदी सरकार डॉ. आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। भाजपा ने संसद की कार्रवाई ठप कर रखी है। कहा जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।