नशे में बस चला रहे चालक को किया बर्खास्त

हल्द्वानी(आरएनएस)। काठगोदाम डिपो के चालक को चारधाम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बस चलाने में बर्खास्त कर दिया गया है। सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चालक कैलाश चंद्र (विशिष्ट श्रेणी) को रोडवेज बस लेकर चारधाम ड्यूटी के लिए भेजा गया था। 22 जून को बस के परिचालक ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि सोन प्रयाग से वापसी में चालक ने शराब पीकर नशा कर लिया। जिससे नशे में बस चलाए जाने से यात्रियों को खतरा बन गया। सवारियों द्वारा डायल 112 पर शिकायत किए जाने पर देवप्रयाग में बस को रोक लिया गया। घटना की विभागीय जांच किए जाने पर चालक के दोषी पाए जाने पर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। एआरएम ने बताया कि चारधाम जैसी प्रतिष्ठित सेवा के दौरान नशे की हालात में बस चलाए जाने से चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Exit mobile version