भाजपा नेता हुए साइबर ठगी का शिकार

हरिद्वार(आरएनएस)।  भाजपा नेता तथा कारोबारी प्रमोद खारी साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठग ने लिंक भेजकर खाते से करीब 1.12 लाख की रकम उड़ा ली। भाजपा नेता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पॉश कालोनी शिवालिक नगर निवासी भाजपा नेता भाजपा नेता प्रमोद खारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी अपने कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट और ई-मेल अकाउंट है। आरोप है कि नौ दिसंबर को मिले एक ईमेल में उनका डोमेन दो दिन के अंदर खत्म होने की बात कही गई। उनका कारेाबार देश-विदेश में फैला है, इसलिए उन्होंने लिंक को खोल दिया। ईमेल में डॉलर में राशि लिखी थी, जिस पर ध्यान न देकर उन्होंने अपने डेबिट कार्ड से भुगतान कर दिया।


Exit mobile version