ड्रोन से दवा भिजवाने का ट्रायल रहा सफल

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश से ड्रोन से दवा यमकेश्वर के एक गांव में भेजने का ट्रायल सफल रहा। करीब 60 किलोमीटर दूर जुड़ा गांव में टीबी की दवा भेजी गई। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक डा.मीनू सिंह के सुपरविजन में टेलीमेडिसिन के अन्तर्गत प्रायोजित कार्यक्रम में ड्रोन से टीबी रोग की दवाइयां पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम जुड़ा में पहुंचायी गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि एम्स द्वारा प्रायोजित यह ट्रायल सफल रहा। आगे इस कार्य को धरातल पर लाते हुए ड्रोन से दवाएं भेजने का कार्य किया जायेगा। इससे आकस्मिक स्थिति में यह योजना दुर्गम क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से नवीनतम प्रयोग कर रही है। इसके परिणाम स्वास्थ्य क्षेत्र में दिख रहे हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is