मंत्री अग्रवाल ने की सड़क और गूल निर्माण हेतु 15 लाख की घोषणा



ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने साहबनगर ग्राम सभा में सड़कों और गूल निर्माण के लिए 15 लाख रुपये विधायक निधि देने की घोषणा की है। साहब नगर स्थित पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पहले साहबनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए लोगों को इंतजार रहता था। मगर, उनके विधायक बनने के बाद इन 15 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है। प्रदेश की युवा धामी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि साहबनगर में उनके अथक प्रयासों से बाढ़ सुरक्षा कार्य, जंगली जानवर से राहत को कार्य, पथ प्रकाश की व्यवस्था, सड़क और पानी आदि मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, पूर्व क्षेपंस देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर, समा पंवार, रोशन कुडियाल, सागर गिरी, अनिता राणा, अमर खत्री, ज्ञान सिंह कश्यप, शैलेन्द्र रांगड़, हरीश पैंयूली, रमेश नैथानी, आयुष रावत, जगदंबा बडोनी, अंबर गुरुंग, कैलाश रतूड़ी, संगीता खत्री, गीता रावत आदि उपस्थित रहे।