डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले महिला मंच से जुड़े लोगों पर केस
देहरादून(आरएनएस)। जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले महिला मंच से जुड़े लोगों के मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार संहिता लागू होने के दौरान प्रदर्शन करने के चलते धारा 188 के तहत यह कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मंगलवार को सुबह महिला मंच से जुड़ी महिलाएं और कुछ लोग शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए। इस दौरान चंद्र लता बिष्ट, सीमा नेगी, अरुणा राणा, कांति रावत समेत 40 के करीब लोग शामिल थे। यहां से वह डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां नशा मुक्ति को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की अनुमति मांगी तो वह दिखा नहीं पाए। आचार संहित के चलते डीएम कार्यालय से जारी पत्र उन्हें दिखाया गया। जिसमें ऐसे जुलूस प्रदर्शन पर रोक लगी है। इसके बावजूद वह ज्ञापन देकर वापस गए। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में महिला दरोगा सुधा रावत की ओर से केस दर्ज किया गया है। पुलिस इनके प्रदर्शन की फोटो और वीडियो ग्राफी भी कराई।