तमंचे के साथ डीजे पर नाचने वाला पहुंचा हवालात

almora property
almora property

रुड़की। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति के घर पर शादी का समारोह चल रहा था। गांव के लोगों के साथ ही उसके काफी रिश्तेदार भी समारोह में आए थे। समारोह में डीजे पर कई युवक नाच रहे थे। इसी दौरान गांव के एक युवक ने तमंचा निकाल लिया और उसे हाथ में लेकर नाचने लगा। उसने हर्ष फायरिंग तो नहीं की लेकिन, करीब सवा घंटे तक तमंचा लहराते हुए नाचता रहा। इस बीच किसी ने विडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। दो-तीन दिन में विडियो वायरल हुई और पुलिस तक पहुंच गई। इस पर लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा और सिपाही मनदीप नेगी, प्रभाकर थपियाल की टीम ने जांच की तो आरोपी की शिनाख्त हो गई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तमंचे के साथ नाचने वाले मनीष निवासी खेड़ी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is