धोखाधड़ी कर यूपीआई के माध्यम से उड़ाए साढ़े आठ लाख
काशीपुर। यूपीआई के माध्यम से 8.50 लाख रूपये निकालकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। मानपुर रोड स्थित दशमेश कालोनी निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र अजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 3 फरवरी 2024 को उसके घर से उसके मोबाईल का सिम चोरी हो गया था। इसके बाद उसका एक्सीडैंट होने की वजह से सिर में चाल लग लई। तब से वह अपने रामनगर रोड स्थित ऐसीबी बैंक में लेनदेने करने नहीं जा सका और न ही अपने खोये हुए सिम की रिपोर्ट दर्ज करा सका। बीती 20 अप्रैल को जब वह बैंक से अपने पैसे निकलाने गया तो पता चला कि उसके खाते से 25 फरवरी से 19 मार्च तक 8 लाख 50 हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।