देहरादून में बदला मौसम, मसूरी में बारिश से बढ़ी ठंड

देहरादून। दून में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां सुबह से बादल छाए हैं और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे ठंड का अहसास होने लगा है। उधर, मौसम विभाग ने पहाड़ के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 3500 मीटर ऊंचाई के इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को मसूरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई।


शेयर करें