डिफेंस एक्सपो में दून की आयुध निर्माणी का स्टॉल

almora property
almora property

देहरादून। गुजरात में मंगलवार से शुरू हुई रक्षा प्रदर्शनी में इंडिया आप्टल लिमिटेड (आईओएल) देहरादून का भी स्टॉल लगा है। दून की आयुध निर्माणी पहली बार रक्षा प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करेगी। गुजरात के गांधीनगर में 22 अक्तूबर तक यह प्रदर्शनी चलेगी। दून की आयुध निर्माणी में प्रमुख रूप से दुश्मन को देखने और निशाना साधने से जुड़े उत्पाद बनाए जाते हैं। इसलिए सैन्य उपकरणों की ‘आंख’ के रूप में आयुध निर्माणी उत्पादों को प्रदर्शित कर रही है। प्रदर्शनी में टी 90 टैंक के लगने वाले उपकरण, समेत कई उपकरणों संग आयुध निर्माणी पहुंची है। आईओएल आत्मनिर्भर भारत की राह में आईआरडीई, आईआईटी और निजी रक्षा कंपनियों के साथ सहभागिता कर आगे बढ़ रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is