22 व 23 अक्टूबर को दून में होगी स्टेट पैरा तैराकी प्रतियोगिता

almora property
almora property

देहरादून। उत्तराखंड पैरालंपिक एसोसिएशन की ओर से स्टेट पैरा तैराकी प्रतियोगिता 22 व 23 अक्टूबर को पटेलनगर देहरादून स्थित श्री स्पोर्ट्स एकेडमी में होगी। जिसमें राज्य टीम का चयन किया जाएगा। ये टीम 11 से 13 नवंबर तक गुवाहाटी सामान में होने वाली राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। एसोसिएशन की सचिव अमिता ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों के खिलाफ इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम के लिए खिलाड़ियों को चयन होगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is