411 नए मरीजों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13636 हुई

देहरादून। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 411 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 13636 हो गई है। 301 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए जबकि विभिन्न अस्पतालों में नौ मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को यूएस नगर में 125, हरिद्वार में 115, देहरादून में 87, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चमोली में नौ, चम्पावत में दो, नैनीताल में 47, पौड़ी में छह, टिहरी में 17 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जबकि एम्स में भर्ती चार, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चार जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल 187 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को पूरे राज्य से 6369 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि छह हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट लैब से मिली है। राज्य की लैब पर सैंपलों का भारी दबाव बढ़ गया है जिस वजह से अभी तक 16 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना मरीज 26 दिन में दोगनुा हो रहे हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है जबकि संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ऊपर चल रही है।
हरिद्वार जिले में मरीजों की संख्या 3321 हो गई है। जबकि देहरादून में 2742, यूएस नगर में 2519 हो गई है। हरिद्वार में एक्टिव मरीजों की संख्या 963 जबकि यूएस नगर में 928 हो गई है। पूरे राज्य में अभी तक 9433 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3966 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 390 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


शेयर करें