महिला चौकी प्रभारी को कोरोना , एहतियात के तौर पर चौकी सील

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली की एक महिला चौकी प्रभारी की कोरोना की जांच पॉजिटिव आने पर पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। साथी अन्य पुलिसकर्मियों का बुधवार को टेस्ट कराया गया है। उधर एहतियात के तौर पर चौकी को सील कर दिया गया है। बुधवार को स्वस्थ्य विभाग ने चौकी को सेनेटाइज किया गया। उधर महिला चौकी प्रभारी की हालत सामान्य बताई जा रही है। बहादराबाद, ज्वालापुर और भगवानपुर थाने में कोरोना के मरीज निकलने के बाद अब रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक चौकी प्रभारी को कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं। दो दिन पहले महिला चौकी प्रभारी का सैंपल किया गया था। उनको मामूली बुखार की शिकायत थी। बीते मंगलवार की रात महिला दरोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाद चौकी में तैनात अन्य छह पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई। बुधवार तक इन पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जबकि अधिकारियों के आदेश पर चौकी को सील कर दिया गया है। वहीं अब चौकी का काम कोतवाली से देखा जाएगा। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि चौकी को सील कर दिया गया है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *