चुनाव परिणाम जानने के लिए लोग टीवी के आगे डटे रहे

अल्मोड़ा। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होते ही चुनाव के रुझान जानने के लिए लोग टीवी के आगे डटे नजर आए। घरों के अलावा बाजार में दुकानों पर भी लोग टीवी स्क्रीन पर नजरें गढ़ाए नजर आए। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ ही आम लोग भी चुनाव के रुझानों को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो रहे चुनाव परिणामों पर लोगों ने पूरी निगाह बनाए रखी। रुझानों के उतार-चढ़ाव के साथ समर्थकों में भी खुशी और मायूसी का क्रम चलता रहा। जिन सार्वजनिक स्थानों पर टीवी सेट की व्यवस्था नहीं थी, वहां एकत्रित लोगों ने अपने स्मार्ट मोबाइल में निर्वाचन आयोग का एप डाउनलोड कर चुनाव परिणाम देखे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!