चोपता में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

[smartslider3 slider='2']

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता (ऊखीमठ) का उद्घाटन किया। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता, थाना ऊखीमठ में क्षेत्र के कुल 24 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। चौकी खुलने से यहां अपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी। तुंगनाथ घाटी के चोपता में पुलिस चौकी का शुभारंभ करते हुए विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत ने स्वस्थ समाज को बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना हुई है। राजस्व पुलिस के स्थान पर पुलिस चौकी की स्थापना एक अच्छा कदम है। बताया कि उनकी विधानसभा में 2 पुलिस चौकियों की स्थापना हुई है। पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि चोपता में पुलिस चौकी पर जो टीम नियुक्त की गई है, आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे। लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इस प्रकार का कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी से कॉल की जा सकती है। पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि पुलिस चौकी चोपता में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को चौकी प्रभारी बनाया गया है। बताया कि एक रिपोर्टिंग पुलिस चौकी थाने के समान कार्य करती है।

शेयर करें
Please Share this page as it is