चंद्रबनी में सिंचाई गूल के लिए स्वीकृत बजट अन्य मद में कर दिया खर्च

almora property
almora property

विकासनगर। सिंचाई गूल बनाने के लिए स्वीकृत बजट को अन्य मद में खर्च किए जाने से आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले के जांच और सिंचाई गूल का निर्माण करने की मांग की है। नगर निगम पार्षद सुखवीर बुटोला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे चंद्रबनी के लोगों ने बताया कि मेहूंवाला माफी नया नगर नलकूप से कैलाशपुर-चंद्रबनी तक सिंचाई गूल कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिला योजना से इस गूल के नव निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन नलकूप खंड ने स्थानीय जनता को बताए बिना इस राशि को दूसरे मद में खर्च कर दिया। गूल का निर्माण नहीं होने से लोगों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि इस गूल से करीब तीन बीघा कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलता था। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण किसानों की उपज का उत्पादन कम हो रहा है, जिससे उनकी मेहनत बेकार जाने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। बताया कि अधिकांश किसानों की आय का स्रोत सिर्फ कृषि ही है। ऐसे में सिंचाई के अभाव के कारण किसानों के परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। बताया कि नलकूप खंड द्वारा गूल निर्माण के लिए स्वीकृत बजट को अन्य मद में खर्च किया जाना वित्तीय अनियमितता है। जबकि यह बजट जिला योजना के तहत जारी किया गया था। इसके लिए संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है। लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द कार्रवाई की मांग की है, जिससे दोषी अधिकारियों को उनके किए की सजा मिल सके और सिंचाई गूल का निर्माण भी हो सके। जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों में अनिल ढाकाल, मदन सिंह, बालेश्वर रतूड़ी, बलवंत रावत, विनोद भंडारी आदि शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is