चीन सीमा पर पैदल रास्तों से अग्रिम चौकियों का जायजा लेंगे डीजी

चमोली। लद्दाख में चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच उत्तराखंड में भी सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के जांबाज सतर्क हैं। इस बीच आइटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) सुरजीत सिंह देसवाल सीमा पर चार दिन के दौरे पर जोशीमठ पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह पैदल रास्तों से होकर अग्रिम चौकियों तक पहुंचेंगे और इस दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। बताया जा रहा है कि डीजी एसएस देसवाल शनिवार को जोशीमठ पहुंच गए थे। रविवार को वह फूलों की घाटी गए। उनके साथ 28 हिमवीर भी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार यहां से वह 24 किलोमीटर दूर चीन सीमा पर स्थित माणा पास तक पैदल ही रवाना हो गए। माणा में वह अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद वह चमोली जिले में स्थित मलारी घाटी में अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे। चीनी घुसपैठ की दृष्टि से चमोली जिला सर्वाधिक संवेदनशील रहा है। जोशीमठ से एक करीब 100 किलोमीटर दूर बाड़ाहोती क्षेत्र में चीन के सैनिक कई बार घुसपैठ कर चुके हैं। हालांकि हर बार हिमवीरों ने घुसपैठियों को वहां से खदेड़ दिया। बाड़ाहोती के पास ही रिमखिम भारत की अंतिम चौकी है।


शेयर करें