छात्रों ने कराए अपनी प्रस्तुतियों से संपूर्ण भारत के दर्शन

नई टिहरी। केन्द्रीय संस्कृत विवि श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषओं में प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण भारत के दर्शन कराये। बृज क्षेत्र के छात्रों ने श्रीकृष्ण महिमा नाटक की पर मनमोहक प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। सोमवार को भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम में मोनिका नौगाईं ने भलु लगदू म्यारू मुलुक स्वाणू हे, सूरज पैन्यूली ग्रुप ने धरती हमारा गढ़वाल की, त्रिलोकेश आचार्य ने असम बाढ़ की विभीषिका से जनजीवन प्रभवित पर गीत की प्रस्तुति दी गई। छात्रा श्रुति ने शिव महिमा, हिमाचली भजन, पतंजलि गुरुकुलम की छात्राओं ने राजस्थानी गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी। रोहित शर्मा, मुकेश नौडियाल, अमन बहुगुणा, प्रियांशु उनियाल ने हिमाचली,जौनसारी नृत्य तथा शुभम व दिगम्बर ग्रुप ने गढ़वाली गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर समां बांधा। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र नारायण कोटियाल ने कहा कि भारतीय भाषा उत्सव महान विचारक व पत्रकार महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर मनाया जाता है। निदेशक प्रो. चन्द्रशेखर ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। मौके पर अनिल भट्ट,दीपक नौटियाल, डॉ. अरविंद गौर, डॉ. अवधेश बिजल्वाण, डॉ. शैलेंद्र प्रसाद उनियाल, डॉ. वीरेन्द्र बर्त्वाल, डॉ. कृपाशंकर शर्मा, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. मोनिका बोल्ला, डॉ. अवधेश बिजल्वाण, डॉ. दिनेशचन्द्र पांडेय, डॉ. अमन्द मिश्र, रघु बी राज, जनार्दन सुवेदी,मधु, माधुरी, श्रेष्ठा, जितेन्द्र, राम शर्मा, अंशुल पाठक आदि मौजूद थे।