अपह्रत नाबालिग को युवक के साथ जयपुर से किया बरामद

almora property
almora property

नई टिहरी। थाना घनसाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में तहसील बालगंगा निवासी युवक को जयपुर राजस्थान से पकड़ा, साथ में नाबालिग लड़की भी बरामद की। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 अक्तूबर को राजस्व क्षेत्र ग्राम मयकोट से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में राजस्व थाना कौंती में मामला आईपीसी की धारा 363 व 366 में दर्ज किया गया था। मामले को बाद में बीती 8 अक्तूबर को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर मामले में कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। काफी तहकीकात व छानबीन के बाद मामले में थाना घनसाली ने अथक प्रयास करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा के ग्राम मयकोट निवासी महेश पुत्र विजय लाल को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। साथ ही कब्जे से अपह्रत की गई नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायलय में पेश किया गय है। आरोपी को पकड़ने में एसआई कमल कुमार, महिला एसआई बरसा रमोला, शुभकरण पाल विमला शर्मा का अहम योगदान रहा।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is