छत्रछाया परिवार के सहयोग से आंगनबाड़ी के बच्चों को बैठने के लिए मिले कुर्सी-मेज

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। आज छत्रछाया परिवार द्वारा जीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कुर्सियों का वितरण किया गया। छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय ने बताया कि सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा उन्हें ज्ञात हुआ कि जीजीआईसी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के पास बैठने के लिए कुर्सियों का अभाव है। जिसको देखते हुए तत्काल छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय और सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा प्रयासों से आज बच्चों को टेबल कुर्सियों का वितरण किया गया। बच्चों को टेबल कुर्सी मिलने से उनके चेहरे पर ख़ुशी थी। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री ज्योति जोशी द्वारा सभासद अमित साह (मोनू)और छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय और उनके साथी कृष्णा सिंह, सभासद अर्जुन बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, नरेंद्र बिष्ट पूर्व फौजी, देवेंद्र सतपाल, सलमान अंसारी, विक्रम बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज जोशी, पीयूष कुमार, गुणवंत, धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

शेयर करें
Please Share this page as it is