बधाई उत्तराखंड: चौखुटिया के लक्ष्य बने दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर

अल्मोड़ा, चौखुटिया: एक बार फिर से देवभूमि के लाल ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया तहसील के ग्राम खनुली निवासी लक्ष्य पांडे पीसीएस पासिंग आउट परेड में बेस्ट कैडेट चुने गए हैं, इतना ही नहीं लक्ष्य पांडे दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर बने हैं। लक्ष्य की इस उपलब्धि से चौखुटिया समेत पूरा जिला गौरवान्वित तो हुआ है, साथ ही लक्ष्य ने यह साबित कर दिखाया है कि पहाड़ में प्रतिभा की कमी नहीं है। लक्ष्य की इस उपलब्धि की भनक लगते ही उनके गांव में खुशी का माहौल है।
मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया ब्लॉक के गांव खनुली (पन्याली) निवासी लक्ष्य पांडे के पिता प्रकाश चंद्र पांडे और माता भगवती पांडे हैं। लक्ष्य के दादा स्व. माधवानंद पांडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे। लक्ष्य को पासिंग आउट परेड में बैस्ट कैडेट साबित हुए। फलस्वरूप उन्हें बेस्ट कैडेट आउट डोर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस सम्मान से सम्मानित किया।
लक्ष्य की इस उपलब्धि और असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बनने से उनके घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है। जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह, पूर्व विधायक मदन बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डेय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि एवं जगदीश पाण्डेय, प्रधान मासी दीपा मासीवाल समेत तमाम लोगों ने लक्ष्य की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


error: Share this page as it is...!!!!