16/09/2025
पोखड़ा के श्रीकोट में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

चमोली(आरएनएस)। गढ़वाल वन प्रभाग के तहत पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में मंगलवार की सुबह एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के आदमखोर होने की पुष्टि को लेकर पशु चिकित्सक द्वारा गुलदार के आवश्यक सैंपल लिए जाएंगे। प्रभारी डीएफओ गढ़वाल जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि बीते शुक्रवार को पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट