बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने की ऋषिकेश में पूजा अर्चना

almora property
almora property

ऋषिकेश। बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने ऋषिकेश में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गंगा में दुग्धाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने और गंगा किनारे पौधरोपण करने की अपील की। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा अपने पारिवारिक कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी घाट किनारे रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने गंगा में दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने संतों का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी से संतों का आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं। इस दौरान तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने अभिनेता संजय मिश्रा को गोमुख से लाया गया गंगा जल भेंट किया। मौके पर सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, श्री गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, अभिषेक शर्मा, राम चौबे, दीपक दरगन, आचार्य अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे। उधर, बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा आरती में शामिल हुये और स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इस दौरान परमार्थ पहुंचे रिवर्स पलायन संवाद आभियान दल के सदस्य आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी और पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल से मुलाकात भी की। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अभिनेता संजय मिश्रा व अन्य लोगों को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।

शेयर करें
Please Share this page as it is