बिजली के खंभे से टकराया अनियंत्रित विक्रम, 6 सवारी घायल

ऋषिकेश। ऋषिकेश से सवारियां लेकर लालतप्पड़ जा रहा एक तेज रफ्तार विक्रम वाहन बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसे में विक्रम में सवार 6 लोग घायल हो गए। सभी पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक विक्रम वाहन ऋषिकेश से करीब 10 सवारियां लेकर रायवाला थाना क्षेत्र के लालतप्पड़ जा रहा था। हाईवे पर नेपाली फार्म के पास अनियंत्रित विक्रम वाहन एक साइकिल सवार से टकराते बाल-बाल बचा और हाईवे किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। विक्रम के बिजली के खंभे से टकराते से उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दीपक (21) पुत्र शिव मंगल, रवि (22) पुत्र देवराय, फूर्टि शाह (60) पुत्र दरोगा शाह, मनोहर कुमार (22) पुत्र जगदीश राय, विक्की कुमार (22) पुत्र शंभूनाथ महतो, शिव कुमार (21) पुत्र सुरेंद्र शाह, निवासी ग्राम जमुवा, जिला सीतामढ़ी, बिहार, हाल निवास औद्योगिक क्षेत्र लालतप्पड़ को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण विक्रम बिजली के खंभे से टकराया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को कब्जे में ले लिया है।