भूख हड़ताल से जबरन उठाने का लगाया आरोप

रुद्रप्रयाग। बीते दिन कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठे मैखंडा तल्ला जनपद रुद्रप्रयाग निवासी राकेश अनवाल ने उन्हें परिसर से जबरन भूख हड़ताल से उठाने का आरोप लगाया है। कहा कि वह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को लेकर कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठे थे किंतु रात के दौरान यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा उन्हें यहां से हटा लिया गया। जबकि वह अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन को बैठे थे ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि बीते दो सालों से वह परेशान है किंतु किसी तरह से शासन-प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है, जिससे मजबूरन यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!