भर्ती घोटालों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी आप

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार की ढुलमुल नीति के चलते उत्तराखंड परीक्षा घोटालों का बनकर रह गया है। हर रोज सामने आ रहे परीक्षा घोटाला होने उत्तराखंड की छवि को तार-तार कर दिया है। आम आदमी पार्टी इन घोटालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ेगी। शुक्रवार को हरिद्वार में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि कभी विधानसभा सचिवालय तो कभी यूकेएसएससी और अब लोक सेवा आयोग में सामने आए परीक्षा भर्ती होटलों उत्तराखंड की छवि को तार-तार कर रख दिया है। नरेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रदेश भर आंदोलन छेड़ा जाएगा । बैठक में खालिद हसन, मास्टर चंदमल, नरेश कुमार, खलील राणा, दिलशाद, कुंज शर्मा, रहमान, दिलशेर, सुल्तान राव, अंजु सिघानिया आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version