झांसे में लेकर खाता खुलवाया, ठगी के लिए किया इस्तेमाल
हरिद्वार। कनखल के कारोबारी को झांसे में लेकर एक साइबर ठग ने उससे एक फर्म के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया। पीड़ित युवक ने इस संबंध में आरोपी साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
कनखल के गांव जमालपुर कलां निवासी हैंडलूम कारोबारी राजीव चौहान पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कि पिछले साल अक्टूबर माह में उसके मोबाइल फोन पर घर बैठे महीने में पंद्रह से बीस हजार की आमदनी होने संबंधी एक मैसेज आया।
मैसेज का रिप्लाई करने के बाद एक शख्स ने उसे कॉल करते हुए अपना नाम डॉ उमर निवासी केरल बताते हुए जानकारी दी कि उनकी कंपनी के ऑनलाइन गेम को प्रमोट करना हो, जिसकी एवज में उसे कमीशन मिलेगा। विश्वास जीत लेने के बाद शख्स ने उसे एक करंट अकाउंट की आवश्यकता होने की बात कही, जिसके बाद उसने रिश्ते की बहन ईशा वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म ग्लोबल ट्रेडर्स एण्ड एक्सपोर्ट के नाम से बैंक में खाता खुलवाया, जिसके जानकारी उसने उमर को दे दी।