कार खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पांच घायल

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास एक कार खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी के मुताबिक सोमवार देर रात हरियाणा के कुछ लोग हरिद्वार से घूमकर कार से वापस जा रहे थे। सिंहद्वार फ्लाईओवर से थोड़ा आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। हरिद्वार की ओर से आ रही कार खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही दरोगा लाल सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायलों को जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया जा चुका। जिस कारण पुलिस को घायलों के नाम नहीं मिल रहे थे।


Exit mobile version